शनिवार, 28 जून 2014

अंग दान करे


जब कोई वस्तु हमारे काम की
नहीं रहती तब भी उसकी
उपयोगिता बनी रहती है

भले ही वो हमारे काम की
नहीं रहे, किन्तु किसी दुसरे 
के तो काम आ ही सकती है

शरीर जो आज हमारा है
कल हमें छोड़ कर जाना होगा
पता नहीं कब साँझ ढल जाये 

फिर क्यो नहीं ऐसा करे कि जो  
हमारे काम का नहीं है वो किसी
दुसरे के काम आ जाये

हम अपनी आँखे दे कर
किसी के जीवन में रोशनी की 
किरण ला सकते है

हम अपना ह्रदय देकर
किसी की धड्कनो को ज़िंदा
रख सकते हैं 

हम अपने फेफड़ें दे कर
किसी की साँसों को जीवित
रख सकते हैं 

हम अपने गुर्दे दे कर
किसी के जीवन को बचा
सकते हैं 

शरीर के अंगो का दान कर
कई लोगो को नया जीवन
दिया जा सकता है

तो फिर क्यों नहीं 
इस शुभ कार्य की शुरुआत
हम आज ही करे

मृत शरीर का दान कर
अनेकों की जिंदगी फिर से
रोशन करे।


You don't have to be a doctor to save lives. 

Donate Organs, Donate Lives! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें